टीम जीवन दाता द्वारा पर्व, महोत्सव व विभिन्न आयोजनों के दौरान भी लोगों को एसडीपी उपलब्ध कराई जा रही है, ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया जब एक तरफ तो अनंत चतुर्दशी का जुलूस निकल रहा था, चारों तरफ धार्मिक आयोजन के कारण रास्ते जाम थे। इसी दौरान निजी अस्पताल में भर्ती कार्तिक कुशवाहा के लिए उनके भाई अमित परेशान हो रहे थे, किसी ने टीम जीवनदाता से संपर्क के लिए किया कहा, संपर्क किया तो पता चला कि चिकित्सालय में चिकित्सक ने एसडीपी के लिए कहा। मरीज की प्लेटलेट कम होती जा रही थी। टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि मरीज के परिजनों द्वारा एसडीपी की व्यवस्था कर पाना असंभव था। ऐसे में हमेशा की तरह ही भुवनेश गुप्ता ने मैसेज को वायरल किया, जवाहर नगर में व्यापारियों के एक ग्रुप से रोहित गोयल ने स्थिति की गंभीरता को देखा तो उन्होंने अपनी सहमति दी और वह सीधे ही रात करीब 12 बजे अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने एसडीपी डोनेट की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जीवन में किसी के जीवन को बचाने में काम आ सके तो इससे बड़ा पुण्य कार्य नहीं हो सकता। लोगों को सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए, सेवा ही प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है। ऐसे समय में जबकि त्योहार का माहौल होता है हमे ऑर भी सक्रिय रहना चाहिए