- शहर की शिवाजी कॉलोनी स्थित तेजाजी मंदिर समिति के तत्वाधान में आयोजित तेजाजी के मेला के समापन पर बच्चों को प्रसादी जमाई गई। घोड़ेला रमेश माली ने बताया कि शिवाजी कॉलोनी स्थित तेजाजी मंदिर में तेजा दशमी मेले के अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा चढावा और सामग्री चढ़ाई गई थी। समिति ने तेजाजी महाराज की आए हुए चढ़ावा राशि व अन्य सामग्री से बच्चों को प्रसादी जिमाने का निर्णय लिया। निर्णय की पालना में मंगलवार की शाम तेजाजी महाराज के प्रसादी का भोग लगाकर महाआरती करने के पश्चात बालक-बालिकाओं को पंगत प्रसादी का जिमाई गई। घोडला रमेश माली ने बताया कि टीबा की ढाणी, निवाई वाल की ढाणी, सांखला की ढाणी, सिंगल वाली ढाणी, बड़ की ढाणी, चद्दर वाली ढाणी, खेजड़ी वाली ढाणी, लाखा वाली ढाणी और आमली वाली ढाणी सहित सभी ढाणियों के बालक-बालिकाओं को भोजन पंगत प्रसादी जिमाई गई। इस अवसर पर छोटूलाल दीया, कालू गंगाडा, कन्हैयालाल गंगाडा, पप्पूलाल गंगाडा, नवरत्न गंगाडा, प्रेम गंगाडा, सुरेश सांखला, नाथूलाल नेता, छोटूलाल ड्राइवर, चिरंजी माली, गणेश गंगाडा, रमेश निवाईवाल, हेमराज निवाईवाल, राजू निवाईवाल, सुरेश मिस्त्री व शंकरलाल सांखला सहित कई श्रद्धालुओं ने सेवा कार्य किया।