राजस्व अर्जित करने वाले आबकारी, वाणिज्यिक कर, खनन, और परिवहन विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राजस्व वृद्धि के लिए किए जा रहे प्रयासों को और गति देने के लिए निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्देश दिए कि वार्षिक लक्ष्य हासिल करने के लिए तय लक्ष्यों के अनुरूप लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक कर तथा खनन विभागों के अधिकारियों को राज्य सरकार के सभी राजस्व सृजन विभागों द्वारा निर्धारित वार्षिक लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देश दिए