शहर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचंद पाड़ा बूंदी के तत्वावधान में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय मा./ उ.मा. विद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता 2024- 25 का समापन समारोह रा.उ.मा.वि.बूंदी के सभा- भवन में संपन्न हुआ | समापन समारोह में मुख्य अतिथि ऋषिराज शर्मा ACBEO प्रथम, अध्यक्ष युवराज सिंह ACBEO द्वितीय तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुदनरानी जाड़ावत वरिष्ठ व्याख्याता रही | कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां- सरस्वती के माल्यार्पण तथा दीप- प्रज्वलन के साथ हुई , तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया | श्री शर्मा ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को बधाई दी, साथ ही उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को अपनी कमियों को दूर करके ओर अधिक मेहनत करने हेतु प्रेरित किया |
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री सिंह ने प्रतियोगिता के दौरान खेल भावना से खेलने हेतु सभी खिलाड़ियों की प्रशंसा की , साथ ही श्रीमती जाडावत ने खेलों के विद्यार्थी जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला | प्रतियोगिता के 17 और 19 दोनों आयु वर्गों में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बालचंद पाड़ा बूंदी की टीमें विजेता रही |
कार्यक्रम के अंत में उप- प्रधानाचार्य नवनीत जैन ने आगंतुक अतिथियों, बाहर से आए हुए दल प्रभारियों, शारीरिक शिक्षकों तथा खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता के सफल संचालन में सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया | व.शा. शिक्षक विजय भान सिंह ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु सभी स्टाफ साथियों तथा साथी शारीरिक शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया | कार्यक्रम का संचालन शिवराज श्रृंगी ने किया इस अवसर पर समस्त शाला परिवार तथा खिलाड़ी छात्र उपस्थित रहे |