देश के कई हिस्सों में अभी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर वाहन मालिकों को करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की सुरक्षा किस तरह से कर सकते हैं इसके बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।

 हाल के समय में बारिश देश के ज्यादातर हिस्सों में हो रही है। ऐसे में रोजमर्रा के कामकाज, मेडिकल चेक अप जैसे तमाम काम के लिए घर से बाहर निकलने पर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सबसे ज्यादा परेशानी का सामना वाहन मालिकों को करना पड़ रहा है। इस समय लोगों के वाहनों में ब्रेकिंग सिस्टम का सही से काम न करना और शॉर्ट सर्किट जैसी परेशानियां होती है। वहीं, बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर का सही रखरखाव काफी जरूरी हो जाता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि बारिश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का किस तरह से ख्याल रखें।

1. बारिश में न खड़ी करें EV

बारिश के मौसम में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुरक्षित पार्किंग जरूरी है। संभव हो तो अपनी ईवी के किसी शेल्टर या कवर की गई जगह के नीचे ही पार्क करें। अगर आप इसे शेल्टर के नीचे पार्क नहीं कर पा रहे हैं तो किसी सुरक्षित लेयर से कवर कर दें। ज्यादा समय तक बारिश में इलेक्ट्रिक बाइक खड़ी रहने पर उसमें नमी आ सकती है, जिससे कई हिस्सों में जंग लगने के साथ ही नमी भी आ सकती है।

2. जलभराव वाली सड़कों पर जाएं

हाल में आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर पानी के निचले लेवल से गुजरने में सक्षम है, जिन सड़कों पर ज्यादा जलभराव है वहां से गुजरने पर इलेक्ट्रिक व्हीकल खराब हो सकता है। दरअसल इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर के अंदर के हिस्से काफी सेंसिटिव होते हैं। जिनपर पानी पड़ने से इसके पार्ट्स खराब हो सकते हैं।

3. बैटरी हेल्थ करें चेक

इलेक्ट्रिक गाड़ियां बैटरी से चलती हैं। बारिश के मौसम में बैटरी का नियमित जांच जरूरी होता है। बैटरी में अगर किसी तरह की कोई गड़बड़ी नजर आ रही है, तो ईवी को बिना चालू किए किसी सर्विस सेंटर पर दिखाएं। इसके साथ ही बैटरी पर दी गई आईपी रेटिंग पर भी ध्यान रखें। यह बैटरी की सेफ्टी लेवल को बताता है।

4. चार्जर सुरक्षित रखें

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के चार्जर को सेफ रखें। इसे वाहन के अंदर रखने से बचें। दरअसल बारिश के मौसम में वाहन में नमी आ जाती है, जिससे न सिर्फ चार्जिंग डिवाइस ही नहीं बल्कि चार्जर से कनेक्ट होने पर बैटरी को भी नुकसान पहुंच सकता है। इसके साथ ही पानी की वजह से शॉर्ट सर्किट भी हो सकती है। इसलिए भारी बारिश के संपर्क में आने के बाद चार्जिंग स्टेशनों का इस्तेमाल करने से बचें।