भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti Suzuki भारत में बनी कई कारों का एक्‍सपोर्ट करती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्‍द ही हैचबैक सेगमेंट की Maruti Swift काे अफ्रीकी बाजार में भी लॉन्‍च किया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसमें किस तरह के फीचर्स (Maruti Suzuki Swift CVT) को दिया जा सकता है। भारतीय स्विफ्ट से यह कितनी अलग हो सकती है। आइए जानते हैं।

 भारतीय बाजार में मई 2024 में ही नई जेनरेशन Maruti Swift को लॉन्‍च किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस गाड़ी को अफ्रीकी बाजार में भी लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से भारतीय वर्जन के मुकाबले किस तरह के बदलावों के साथ अफ्रीकी बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

अफ्रीका में मिलेगी मेड इन इंडिया Swift

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Made In India Maruti Swift अब जल्‍द ही अफ्रीकी बाजार में भी लॉन्‍च हो सकती है। खास बात यह है कि कंपनी के लिए अफ्रीका भी काफी महत्‍वपूर्ण बाजार है।

क्‍या होगा बदलाव

जानकारी के मुताबिक अफ्रीकी बाजार में भी राइट हैंड ड्राइव वाले वर्जन को ही भेजा जाएगा, ऐसे में ज्‍यादा बदलाव करने की उम्‍मीद कम है। लेकिन बड़े बदलाव के तौर पर एजीएस की जगह सीवीटी ट्रांसमिशन (Maruti Suzuki Swift CVT) को दिया जा सकता है। इसके अलावा मैनुअल ट्रांसमिशन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा।

मिलेगा नया इंजन

मारुति की ओर से स्विफ्ट को पहली बार जेड सीरीज इंजन के साथ लॉन्‍च किया गया है। इसी इंजन का उपयोग अफ्रीकी बाजार में लॉन्‍च की जाने वाली स्विफ्ट में भी किया जाएगा। जिससे 81.58 पीएस की पावर और 111.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा।