कोटा(बीएम राठौर). अतरालिया में थाक के हनुमान जी मंदिर परिसर में श्री राम नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित भंडारे के कार्यक्रम में मुख्य आतिथि पद से बोलते हुए कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन से गांव में भाईचारे के साथ प्रेम भाव भी बढ़ता है,ऐसे आयोजन प्रत्येक गांव के लिए एक उदाहरण है विशिष्ट आतिथि के रूप में सांगोद पंचायत समिति के प्रधान जयवीर सिंह ने कहा की गांव की समस्याओं के लिए अपने को भी आगे आकर उनका समाधान करना चाहिए, जिस तरह एक मत होकर धार्मिक आयोजन करते है उसी तरह एक जुट होकर गांव की छोटी बड़ी समस्याओ का निदान कर सकते है। कार्यक्रम से पूर्व यहाँ नवयुवक मंडल द्वारा आए हुए कोटा जिला प्रमुख मेघवाल,पंचायत समिति प्रधान जयवीर सिंह,भाजपा देहात जिला अध्यक्ष प्रेम गोचर,सरपँच रामप्रसाद गोचर, ग्राम विकास अधिकारी मुरलीधर वैष्णव, भाजपा नेता रमाकांत शर्मा ,महावीर सिंह खरगनाखेड़ी ,पत्रकार भगवती जोशी ,कांग्रेस नेता भीमराज चीता व आठवी बोर्ड में जिला स्तर पर प्रथम आई बालिका अंजली गोचर का माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इससे पूर्व यहा ग्रामीणों द्वारा यज्ञ में आहुतियां देकर पुण्य कमाया व आरती कर प्रसादी वितरण की गई।