*स्वच्छता पखवाड़े के तहत निकाली स्वच्छता रैली*
*स्वच्छता ही सेवा- 2024 अभियान के अंतर्गत विद्यालयों में मनाया जा रहा है स्वच्छता पखवाड़ा*
*राजकीय विद्यालयों में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा स्वच्छता पखवाड़ा*
*दोलपुरा में स्वच्छता पखवाड़े के तहत विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली*
रेवदर: सरकार व शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देशानुसार समस्त राजकीय विद्यालयों में दिनांक 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा- 2024 अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा हैं जिसमें प्रत्येक दिवस अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन हो रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोलपुरा में भी 18 सितम्बर को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
विद्यालय के कार्यक्रम प्रभारी मनोज नालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय विद्यालय के स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा लोगों व समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए दोलपुरा ग्राम पंचायत में स्वच्छता रैली निकाली गई।
कार्यक्रम प्रभारी मनोज नालिया ने कहा कि प्रतिवर्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 02 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत सरकार द्वारा 'स्वच्छ भारत दिवस' से पूर्व 14 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा" (SHS) मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा- 2024 की थीम "स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता है।
स्वच्छता रैली को संस्थाप्रधान राजविरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली में व्याख्याता गौरव कामरा, बलदेव मीणा, वरिष्ठ अध्यापक तुलसीराम सैनी, बाबुलाल मीना, सुंदर परमार, भवानीसिंह, अध्यापक रामाराम सोलंकी, सोनाराम कोली, भरत कुमार कोली, भूराराम चौधरी सहित समस्त स्टाफ व विद्यालय के विद्यार्थियों की भी उपस्थिति रही।