महाराष्ट्र के भिवंडी में मंगलवार देर रात गणेश विदाई जुलूस में गणेश मूर्ति पर पथराव हुआ, जिससे मूर्ति खंडित हो गई।विदाई जुलूस पर पत्थरबाजी की खबर लगते ही लोग घटनास्थल पर पहुंचने लगे। कुछ लोगों ने नारेबाजी की, उसके बाद दोनों पक्षों के लोग वहां जमा हो गए। स्थिति संभालने के लिए सीनियर पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे।लोगों ने कहा कि जब तक पत्थरबाजों को गिरफ्तार नहीं किया जाता विसर्जन नहीं होगा। दो गुटों में हाथापाई और झड़प के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोगों को चोटें आई हैं। कुछ पुलिसवाले भी घायल हुए।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुस्साई भीड़ ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया। उन्होंने कहा कि मूर्ति पर इसी शख्स ने पथराव किया। लाठीचार्ज के बाद भाजपा विधायक महेश चौघुले समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत करने की कोशिश की। इसी दौरान दरगाह पर भी बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। DCP श्रीकांत परोपकारी एडिशनल कमिश्नर ज्ञानेश्वर चव्हाण ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने पत्रकारों और मोहल्ला कमेटी के लोगों को बुलाया है, ताकि किसी तरह का टकराव ना हो। भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।