सुवासा 

खलुंदा गांव में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस साल गणेश चतुर्थी के मौके पर गांव के चार स्थानों पर गणेश जी महाराज की मूर्ति स्थापित की गई थी। कुम्हार मोहल्ले में गणेश जी महाराज की मूर्ति बावड़ी पर, मीणा मोहल्ले में, माली मोहल्ले में हनुमान जी के मंदिर पर, और ब्राह्मण मोहल्ले में चारभुजा नाथ के मंदिर पर मूर्तियों की स्थापना की गई थी। 

गणेश चतुर्थी के अवसर पर इन मूर्तियों की 11 दिनों तक पूजा अर्चना की गई। आज अनंत चतुर्दशी के दिन विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में ग्रामीणों और युवाओं ने अखाड़े के साथ हैरतअंगेज करतब दिखाए और डीजे पर भक्ति गीतों के साथ नाच-गान किया। 

शोभा यात्रा के दौरान पूरे गांव में भक्ति का माहौल छाया रहा। यात्रा के बाद गणेश जी महाराज की सभी प्रतिमाओं को गणेश जी की बावड़ी में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर प्रसादी वितरण भी किया गया। 

इस भव्य आयोजन में छीत्रर पूरी, शिवराज, सत्यनारायण मेंबर, सत्यनारायण सुमन, दीपक सुमन, गौरी शंकर प्रजापत, पवन जोशी, सत्तू मीणा, रिंकेश प्रजापत, जयप्रकाश प्रजापत, नितेश बैरागी, और रोहित श्रृंगी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।