ग्राम पंचायत सुवासा में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर भव्य जुलूस का आयोजन किया गया। वार्ड नंबर 4 में बाल युवा गणेश कमेटी ने सेंट विनायक श्री गणेश जी महाराज की मूर्ति की स्थापना की थी, जिसकी 11 दिनों तक पूजा अर्चना की गई। आज के दिन विधि विधान के साथ मूर्ति की पूजा के बाद गणेश जी महाराज की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

इस शोभा यात्रा में गणेश जी महाराज की प्रतिमा माताजी मोहल्ला और मेघवाल बस्ती से होते हुए सुवासा बस स्टैंड तक ले जाई गई। यात्रा के दौरान युवकों और महिलाओं ने भजनों पर नृत्य और गान किया, जबकि ग्रामीणों ने हर जगह फूलों और मालाओं से स्वागत किया।

यात्रा के बाद गणेश जी महाराज की प्रतिमा को विसर्जन के लिए केशव पाटन घाट पर चंबल नदी में विसर्जित किया गया। इस अवसर पर अंशुल शर्मा, विद्यासागर प्रजापत, मधु मंगल, सुधीर, अशोक, नवीन, सुनील, जगदीश और गौरी शंकर सहित कई लोग उपस्थित थे।