नाकोड़ा रोड़ स्थित के राज रिसोर्ट में अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी का साफा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि नानूराम सैनी जिला कलक्टर कार्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार कर अपना अहम योगदान दिया। उन्होंने जिले में प्रशासनिक व्यवस्थाओं में सुधारात्मक कार्यों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी अधिकारियों ने उनके कार्यशैली को प्रेरणा स्रोत बताया। श्री सैनी का स्थानांतरण जयपुर में हुआ है। कार्यक्रम में जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया और उपखंड अधिकारी राजेश कुमार समेत सभी तहसीलदार एवं कार्मिकों ने साफा और माला पहनाकर बहुमान किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव ने अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी की वायु सेना से प्रारंभ आरएएस अधिकारी बनने तक की यात्रा को सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बताया। तथा जिला कलक्टर कार्यालय में उनके सहयोग पूर्ण व्यवहार की प्रशंसा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर नानूराम सैनी ने अपने बालोतरा में कार्य अनुभव को शेयर किया इस दौरान उनकी आंखे नम हो गई। अपने कार्यकाल में प्रशासन से मिले सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता डॉ. रामेश्वरी चौधरी ने किया। इस दौरान जिला कलक्टर कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी समेत जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।