बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करवाएं। विभागीय अधिकारी बजट घोषणाओं की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए पूर्ण जिम्मेदारी एवं गंभीरता के साथ कार्य करें। बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री जोरा राम कुमावत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हॉल में बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन, भूमि आवंटन एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। प्रभारी मंत्री जोरा राम कुमावत ने कहा कि बजट घोषणाओं की क्रियान्विति राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक घोषणा का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित करते हुए शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जिला स्तर पर इन घोषणाओं की प्रगति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाएं। प्रभारी मंत्री ने बाड़मेर जिले से संबंधित बजट घोषणाओं के बारे में संबंधित विभागीय अधिकारियों से उनकी प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बजट घोषणाओं के तहत भूमि चिन्हिकरण,आवंटन एवं एसडीआरएफ के तहत स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों तथा जिला समिट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने गत सरकार में बनी गुणवत्ताहीन सड़कों की जांच करवाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि घटिया सड़कों का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l साथ ही दोषी पाए जाने वाले संवेदकों के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा करते हुए वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत ज़िले के हिसाब से उत्पाद चयन करने के लिए कहा। उन्होंने ज़िले में क़ानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अपराधियों के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाड़मेर ज़िले में किसानों से बाहर के लोग ज़मीन ख़रीद कर लेते हैं लेकिन बाद में उसका भुगतान करते समय ठगी करते हैं। इसलिए इस तरह के लोगों के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बिजली और पानी की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए सुगम एवं सतत आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने ज़िले में निर्माणाधीन जीएसएस की भी समीक्षा की। इस दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने बजट घोषणाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति से अवगत करवाते हुए कहा कि जिला स्तर पर इसकी नियमित रूप से मोनेटरिंग की जा रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बजट घोषणाओं की निर्धारित समयावधि में क्रियान्विति सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में विधायक प्रियंका चौधरी, रवींद्र सिंह भाटी, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना, समाजसेवी दिलीप पालीवाल, दीपक कड़वासरा,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। ब्लाक स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रभारी मंत्री की समीक्षा बैठक में शामिल हुए।