अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने दिल्ली में सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है. आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि विधायक दल की बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाने पर सहमति बनी है. शराब घोटाले मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने 2 दिन पहले ही दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि वह 2 दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे और वह तब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता फैसला नहीं सुना देगी कि अरविंद केजरीवाल ईमानदार हैं.