आज 8 घंटे पानी नही आएगा,महावीर नगर,जवाहर नगर समेत नए कोटा में सप्लाई बंद रहेगी,अकेलगढ़ पम्प हाउस पर इन्टर कनेक्शन का काम किया जाएगा l कोटा में जल उत्पादन अकेलगढ़ में मानसून के दौरान आने वाले चंबल नदी के पानी में अत्यधिक टरबीडिटी (गंदलापन) को देखते हुए पूर्व तैयारी के मद्देनजर पम्पहाउस पर इन्टर कनेक्षन कार्य एवं पैनल बोर्ड की मरम्मत का किया जाना है।