'अच्छा काम करेंगे तो हम अवॉर्ड देंगे। अच्छा काम नहीं करेंगे तो NHAI से तुम्हारी छुट्टी करेंगे। अब रोड का रिकॉर्ड बहुत हो गया। हम विश्व का सबसे बड़ा रोड नेटवर्क बन गए हैं। अब हमें लोगों को रिटायर और सस्पेंड करने का रिकॉर्ड बनाना है। कॉन्ट्रैक्टर को ब्लैक लिस्टेड कर बैंक गारंटी जब्त करेंगे। ऐसा हाल करेंगे कि कहीं कॉन्ट्रैक्ट नहीं ले पाओगे। मेरी बात गंभीरता से लो। मैंने राज्यमंत्री को कहा है कि अब रोड पर घूमो।'यह बात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के मेंटेनेंस पर नाराजगी जताते हुए कही। उन्होंने मेरठ-गाजियाबाद रोड पर दुहाई में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के पास 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान कहा- मैं जिस गाड़ी से चलता हूं, वह पराली से बने ईंधन से चलती है। जल्द ही हवाई जहाज भी पराली ईंधन से उड़ेंगे। नितिन गडकरी ने कहा- वेस्ट यूपी, हरियाणा और पंजाब के लोग पराली जलाते हैं। इससे दिल्ली का प्रदूषण लेवल बढ़ता है। मैंने इसे कम करने के लिए पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के साथ मिलकर काम किया। आज पानीपत में इंडियन ऑयल का प्लांट शुरू हुआ है। यह पराली से एक लाख लीटर प्रतिदिन एथेनॉल बना रहा है। 88 हजार टन हवाई ईंधन भी बन रहा है। यानी अब हवाई जहाज भी पराली से तैयार ईंधन से चलेंगे। मैं खुद जो गाड़ी लेकर घूमता हूं, वो किसानों की पराली से चलती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा- कर्नाटक के एक किसान बैंबू की एक एकड़ खेती से 8 लाख रुपए सालाना कमाते हैं। बैंबू से अचार, कपड़े, बैग, जर्सी, फर्नीचर बनते हैं। NHAI ने नॉर्थ ईस्ट में बैंबू से 80 किलोमीटर क्रैश बैरियर बनाया है। मैंने NHAI से कहा है कि लोहे को निकालो और पूरे नॉर्थ ईस्ट में किसानों से बैंबू लेकर क्रैश बैरियर बनाओ। बैंबू कटने से नॉर्थ ईस्ट के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।