बूंदी । गणेश महोत्सव समिति की ओर से अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकल जाने वाली विसर्जन शोभायात्रा मंगलवार को दोपहर को भूरा गणेश मंदिर प्रांगण से पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ हुई । गजानन की मुख्य आरती अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा व सभापति सरोज अग्रवाल ने की उसके पश्चात विसर्जन शोभायात्रा कोटा रोड , नागर सागर कुंड , चौगान दरवाजा , चोमूखा बाजार ,चूड़ी बाजार ,मोची बाजार , कागजी देवरा होते हुए जेत सागर पहुंची जहां पर विधिवत पूजा अर्चना और आरती के पश्चात गजानन की प्रतिमा का विसर्जन किया गया । महोत्सव समिति प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि विसर्जन शोभायात्रा में महोत्सव समिति अध्यक्ष पूर्व सभापति महावीर मोदी , संयोजक भरत शर्मा, संरक्षक रोशन भड़कतिया , विजयंत सिंह आमेरा , पंडित ज्योति शंकर शर्मा ,नवल किशोर श्रंगी , सुरेश अग्रवाल , राजकुमार श्रंगी , महावीर जैन , राकेश बोयत ,संजय शर्मा , संजय तारवान, केसी वर्मा , चंद्र प्रकाश सेठी ,अनिल शर्मा , लक्ष्मी चंद गुप्ता ,घनश्याम जोशी , मनमोहन अजमेरा , भगवान लाडला ,पेंशु सिंह , रवि शर्मा , नीरज पांडे ,सुरेश नागर , अनिल लखोटिया , मनोज गौतम , नारायण मंडोवरा, गौरव वर्मा , लोकेश दाधीच , अशोक जैन , चेतन पंचोली, बंटी शर्मा , यश मोदी , बंटी जैन, मानस जैन ,नवीन सिंह , भेरू प्रकाश शर्मा, राजेश शेरगड़िया ,अशोक शेरगड़िया , रोहित बैरागी , अशोक शर्मा ,हिमालय वर्मा , राजेंद्र दाधीच ,नारायण सिंह गौड़ ,विनोद सिंह दिनेश राठौर , सहित आमजन मौजूद रहे ।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं