राजस्थान में आज 8 हजार सरकारी कर्मचारियों को एक साथ नियुक्त पत्र बांटे गए। जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा ने कुछ नए कर्मचारियों से वर्चुअली बात भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बालोतरा के एक रेडियोग्राफर रणवीर कटारिया से हाल पूछा तो कटारिया ने भी पलटकर सीएम का हाल पूछ लिया।नर्सिंग कर्मचारी की इस हाजिर जवाबी पर बिरला ऑडिटोरियम ठहाके से गूंज गया। सीएम भी बिना मुस्कुराए नहीं रह पाए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मां वाउचर योजना की शुरुआत की भी शुरुआत की। सीएम ने दो प्रेग्नेंट महिलाओं सोनोग्राफी जांच के फ्री कूपन देकर इसकी शुरुआत की।वहीं, सफाई कर्मचारियों के लिए नमस्ते और किसानो को दिन में बिजली मिले इसके लिए कुसुम सी योजना शुरू की गई है। जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हुए राज्य स्तरीय रोजगार उत्सव कार्यक्रम में हेल्थ मिनिस्टर गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि सीएम नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर देते हैं। राजस्थान में अब इतनी बिजली बन रही है कि आने वाले दिनों में कोई राजस्थानी से हाथ मिलाएगा तो 440 वोल्ट का झटका लगेगा।