केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 27 स्कूलों को नोटिस दिया है। इन स्कूलों में हाजिरी रजिस्टर में गड़बड़ी पाई गई थी। वहीं एडमिशन ज्यादा दिखाए गए थे लेकिन, जांच में क्लासेज में उतने छात्र नहीं मिले। इसे लेकर सीबीएसई सचिव ने दिल्ली की 22 और राजस्थान (अजमेर रीजन) की 5 स्कूलों से जवाब मांगा है। इसमें कोटा की 3 और सीकर की 2 स्कूलें शामिल हैं।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
निरीक्षण के दौरान मिली गड़बड़ियां
नोटिस 13 सितम्बर को दिल्ली से सीबीएसई के सचिव की ओर से जारी किया गया है। सीबीएसई के अधिकारियों ने राजस्थान और दिल्ली की सीबीएसई से जुड़ी स्कूलों में निरीक्षण किया था। इस दौरान निरीक्षण में पाया गया कि स्कूलों में सीबीएसई के मानदंडों का पालन नहीं किया गया था। स्कूल की बिल्डिंग भी सीबीएसई के के नियमों के अनुसार नहीं बनाई गई थी। इन स्कूलों द्वारा बनाए गए उपस्थिति रिकॉर्ड में विसंगतियां पाई गईं। जिससे सीबीएसई के नियमों की पालना पर संदेह पैदा हुआ। अब इन स्कूल संचालकों से जांच में पाई गई अनियमितताओं के संबंध में जवाब मांगा गया है। खास तौर पर इन संस्थानों में नामांकन और उपस्थिति के नियमों के उल्लंघन के मामले सामने आए हैं।
कक्षाओं में अनुपस्थित मिले छात्र
निरीक्षण से पता चला कि स्कूलों ने कक्षा 11 व 12 में ऐसे छात्रों की संख्या अधिक दर्ज की है, जो फिजिकल रूप से कक्षाओं में उपस्थित नहीं होते हैं। इसके अलावा, यह भी पाया गया कि कुछ संस्थान बोर्ड द्वारा निर्धारित बुनियादी ढांचे के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की सुरक्षा से समझौता हो रहा था। ऐसे में इनको नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।