*भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट धाम में पहुंच कर थाना प्रभारी अभिषेक पांडे ने किया नमन*

*!!.मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं व खूंखार अपराधियों को नेस्तनाबूद करने वाले जांबाज अभिषेक पांडे को सतना जिले में थाना चित्रकूट का थाना प्रभारी बनते ही अपराधियों में मची खलबली: जनता और पुलिस के बीच हो रहा सीधा संवाद.!!*

*सतना*

देश भक्ति एवं जन सुरक्षा, सतना जिले के थाना चित्रकूट में जनता जनार्दन व पुलिस के बीच सीधा अब संवाद हो रहा हैं l सतना जिले में थाना चित्रकूट के थाना प्रभारी अभिषेक पांडे ने विधिवत चार्ज संभाल कर अपनी आमद पेश कर दी l थाना प्रभारी अभिषेक पांडे ने प्रशासनिक सेवाएं देने के बाद चित्रकूट थाना में पदस्थापना हुई है, ज्ञात हो कि अन्य थानों में पदस्थ रहकर अनेक थानों में पदस्थापना दौरान अपराधियों एवं रेत माफियाओं की कमर तोड़ दी थी, रेत माफियाओं पर कार्रवाई कर करोड़ों रुपए का राजस्व शासन को दिलवाया l थाना प्रभारी अभिषेक पांडे की दस्तक से क्षेत्र में अवैध रेत के कारोबार पर अंकुश पूर्णता लगता जा रहा है l वर्तमान में सतना पुलिस लाइन में पदस्थ रहने के पहले पन्ना जिले में पदस्थ रहे l जिस थाने में जब तक यह पदस्थ रहे तब तक उनके थाना क्षेत्र में वहां अवैध रेत का कारोबार नहीं हो सका l क्षेत्र में खूंखार रेत माफियाओं को नेस्तनाबूद करने वाले जांबाज ऑफिसर अभिषेक पांडे को थाना चित्रकूट का थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी हैं l उनके आने से अनुविभाग में अपराधियों में खलबली मचने लगी है, अब क्षेत्र में जनता और पुलिस के बीच सीधा संवाद हो रहा है l भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में पूजा अर्चना करने के साथ थाना प्रभारी अभिषेक पांडे ने धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया l उनके पहुंचने से अब अपराधों पर विराम लगने लगा है l अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है l इतना ही नहीं लोगों का दुख दर्द में सहारा बनकर थाना प्रभारी अभिषेक पांडे जन सामाजिक कार्य कर रहे हैं l