ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस साल 29 जुलाई को Oppo K12x 5G लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी शुरुआत में Breeze Blue और Midnight Violet दो कलर ऑप्शन में लाया गया था। अब कंपनी इसी फोन को एक नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर रही है। ओप्पो के इस फोन को अब फीदर पिंक (Feather Pink) कलर में लॉन्च किया जा रहा है।

 ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए इस साल 29 जुलाई को Oppo K12x 5G लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी शुरुआत में Breeze Blue और Midnight Violet दो कलर ऑप्शन में लाया गया था। अब कंपनी इसी फोन को एक नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर रही है। ओप्पो के इस फोन को अब फीदर पिंक (Feather Pink) कलर में लॉन्च किया जा रहा है। Oppo K12x 5G का नया कलर ऑप्शन 21 सितंबर को शाम 7 बजे लॉन्च होगा। इस फोन को कंपनी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है। आइए जल्दी से इस फोन के स्पेक्स और कीमत पर एक नजर डाल लेते हैं-

Oppo K12x 5G के स्पेक्स

प्रोसेसर- ओप्पो के इस फोन को MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ लाया गया है। 8 cores सीपीयू स्पीड कोर और ARM Mali-G57 MC2@1072MHz जीपीयू के साथ लाया जाता है।

डिस्प्ले-Oppo K12x 5G को कंपनी 6.67 इंच HD + 1604 × 720 पिक्सल, 120hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ लेकर आई है। फोन 1000nits तक की मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ आता है।

रैम और स्टोरेज- ओप्पो फोन को 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट में लाया गया है। फोन LPDDR4X रैम टाइप और UFS 2.2 स्टोरेज के साथ आता है।

बैटरी- ओप्पो फोन 5100mAh बैटरी और 45W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर के साथ लाया आता है।

कैमरा- Oppo K12x 5G स्मार्टफोन को 32MP मेन, 2MP पोर्ट्रेट और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया जाता है।