कोटा में राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। धार्मिक जुलूस में तिरंगे पर चांद-सितारे बने थे। इसका एक वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठन के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ढाई घंटे चले प्रदर्शन में कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा भी पहुंचे और मामला दर्ज करने की मांग की। मामला अनंतपुरा थाना इलाके का शाम करीब 6 बजे का है।

अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला

डीएसपी चतुर्थ मनीष शर्मा ने बताया- मामले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। वीडियो अनंतपुरा इलाके से निकल रहे जुलूस का है। इसमें तिरंगे झंडे में चांद-सितारे बने हुए थे। वीडियो पर संज्ञान लिया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

उन्होंने कहा- जो भी आरोपी घटना में शामिल है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज किया है।

मंत्री दिलावर ने दिए कार्रवाई के आदेश

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा रेंज आईजी रवि दत्त गौड़ बात की और आरोपियों को चिह्नित कर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

सुबह 9 बजे तक कार्रवाई का आश्वासन दिया

भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने कहा- धार्मिक जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हुआ है। यह बहुत गंभीर और चिंतनीय है, इस मामले को लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। हिंदू संगठनों ने भी परिवाद दिया है। राष्ट्रीय ध्वज के लिए न जाने कितने जवान शहीद हो जाते हैं। उसका इस तरीके से अपमान होना, ये धर्म विशेष का विषय नहीं है।विधायक ने कहा- उच्च अधिकारियों से बातचीत हुई है। उन्होंने मंगलवार सुबह 9 बजे तक कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जो लोग इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा। उनको सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

घटना ने राष्ट्र को झकझोर दिया

विश्व हिंदू परिषद के श्रीनाथ मित्तल ने कहा- इस घटना ने पूरे राष्ट्र को झकझोर दिया है। हालांकि, पुलिस ने जागरूकता दिखाकर संज्ञान लिया और मामला दर्ज किया। हमारी मांग है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जुलूस में हुआ था अपमान

बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने बताया- अनंतपुरा इलाके में धार्मिक जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में एक युवक के हाथ में बड़ा सा राष्ट्रीय ध्वज था। ध्वज में एक हिस्से में चांद तारे बने हुए थे। युवक उस ध्वज को जुलूस में लहरा रहा था। इसका वीडियो सामने आया है। उन्होंने कहा- जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है। भारतीय ध्वज संहिता 2002 के सहित कई अधिनियमों का उल्लंघन है। हमारी मांग है कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग और आयोजकों के खिलाफ कठोर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए।