वृक्षारोपण करके मनाया जन्म दिवस 

 श्रीमाधोपुर 

 ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह सैनी प्रागपुरा का जन्मदिन श्रीमाधोपुर में समाज के लोगों द्वारा एकत्रित हो कर अनेक सार्वजनिक स्थानो पर वृक्षारोपण करके मनाया गया। उपस्थित सभी लोगों को वृक्षारोपण करके हरित क्रांति लाने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही सबको प्रतिज्ञा दिलाई कि अपने जन्म दिवस को एक पेड़ लगाकर बड़ा होने तक उसकी देखभाल की जिम्मेदारी दी । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ललित सैनी तहसील अध्यक्ष मोहनलाल, पूर्व वैज्ञानिक सीताराम सैनी, पार्षद विनेश सैनी ,पूरणमल हंसपुर, राजेश सैनी पंच ,दिनेश कटारिया, बाबूलाल कटारिया, नरेंद्र शिवम सुभाष सैनी, र पी सैनी सिंगोदिया,सी,पी सैनी मूंडरू शंकर लाल अमरसर , सागर व्यापारी , ओम बाबा मौजूद रहे। उपरोक्त जानकारी राजु बागवान ने दी ।