चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन की और से कुन्हाडी स्थित लैंडमार्क सिटी में डॉक्टर गणेश महोत्सव के तहत प्रतिदिन गणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना हो रही है, कोचिंग स्टूडेंट को शहर के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी व प्रमुख लोग सम्बोधित कर मोटिवेट कर रहे हैं। सोमवार को महाआरती के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश माहेश्वरी एलन डायरेक्टर ने कोचिंग स्टूडेंट को मोटिवेट करते हुए कहा कि कोटा एक ऐसी जगह है, जहां कोचिंग के लिए देश में सर्वश्रेष्ठ माहौल है और कोटा सर्व हितैषी, सर्व कल्याण की भावना से कार्य कर रहा है। यहां आने वाले बच्चों को परिवार की कमी महसूस नहीं हो इसलिए हर पर्व को महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट को सफलता केवल मेहनत से मिलती है, वह जीवन में कभी हार नहीं माने और संघर्ष करते रहें, एक दिन जीत मेहनत की होगी। उन्होंने कहा हमें किसी भी सूरत में हताश परेशान नहीं होना चाहिए और गिरने के बाद फिर उठना चाहिए। चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि गणपति जी की शहर के प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से बच्चों को निरंतर मोटिवेट किया जा रहा है, मंगलवार को आरती के बाद पूजा अर्चना होगी और कोचिंग स्टूडेंटों के साथ मिलकर गणपति जी का विसर्जन किया जाएगा। कोटा सहित प्रदेश व देश में सुख समृद्धि की कामना की जाएगी। इस अवसर पर चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के संरक्षक मुरली नुवाल, संरक्षक अनूप सिंघल, कोरल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, चंबल हॉस्टल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष भगवान बिरला, नीरज जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, सचिव सतप्रीत सिंह, वाई के विजय, अर्जुन सिंह, रमेश धाकड़, मयंक, बंटी नागर, राधेश्याम प्रजापत, सोहन सिंह, सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन की ओर से आयोजित डॉक्टर गणेश महोत्सव में कोचिंग विद्यार्थियों को किया जा रहा मोटिवेट
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/09/nerity_0c506c0423311fabe5fdb41e6d07bf95.jpg)