सेवा सप्ताह के तहत आयोजित दिव्यांग शिविर में 300 लाभान्वित 

कोटा।

रोटरी क्लब कोटा का 67वां स्थापना दिवस सोमवार को हर्षोल्लास के साथ रोटरी क्लब में मनाया गया। अध्यक्ष मुकेश व्यास, सचिव घनश्याम मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय ने क्लब के पूर्व अध्यक्षों का माला, उपरणा एवं दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। सम्मानित पूर्व अध्यक्षों में क्लब के वरिष्ठ सदस्य सीएम बिरला (पीडीजी), डॉ. रवि भार्गव (पीडीजी), जीडी सपरा, सीए मेहता, जीडी मोहता, एससी अग्रवाल, अनिल मूंदड़ा, महेंद्र चौधरी, डॉ. राजीव नारंग, एससी जैन, संजय शर्मा, आदित्य कुमार जैन, सुनील बाफना, सुरेश अग्रवाल, प्रीतम गोस्वामी मुकेश व्यास, मनोज सोनी, लक्ष्मण सिंह खिंची को सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि भगवान् महावीर विकलांग सहायता समिति के संस्थापक शांति भंडारी एवं प्रवीण भंडारी मंचासीन रहे। क्लब के पूर्व सचिव पदों पर रहे सदस्यों जिनमें नीरज जैन, सुरेश जैन हरसोरा, डॉ. सौरभ बरथुनिया, आशीष बिड़ला, दर्पण जैन का भी अभिनदंन किया गया।  

पूर्व दिवंगत अध्यक्षों की स्मृति में उनके परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया। 

क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि रोटरी क्लब कोटा की स्थापना 20 फरवरी 1959 को हुई थी। तभी से पूर्व अध्यक्षों के सानिध्य एवं नेतृत्व में क्लब ने पिछले 66 वर्षों में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए असंख्य सेवा कार्यों को मूर्त रूप दिया है। क्लब ने सम्पूर्ण हाड़ौती संभाग में चिकित्सा शिविरों, रक्तदान अभियानों, दिव्यांग सहायता, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, शिक्षा प्रोत्साहन, महिला सशक्तिकरण और वंचित वर्गों के कल्याण हेतु अनेक परियोजनाओं के माध्यम से सेवा की नई ऊंचाइयों को छुआ है। इस क्रम को बढ़ाते हुए रोटरी क्लब कोटा द्वारा जे.के. लोन हॉस्पिटल में पीकू नीकु वार्ड के विकास, देवनारायण रोटरी पब्लिक स्कूल का संचालन एवं निओनेटल वार्ड के निर्माण जैसे सेवा कार्य किये जा रहे है। क्लब सचिव घनश्याम मूंदड़ा ने बताया कि स्वरोजगार हेतु 2 जरूरतमंद महिलाओं जिनमे को सिलाई मशीने भी क्लब द्वारा प्रदान की गयी। अब वे घर से ही आजीविका अर्जित कर पायेंगी। 

शिविर प्रभारी अनुपम शर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा रोटरी सेवा सप्ताह के तहत तीन निशुल्क दिव्यांग सहायता उपकरण वितरण शिविर का आयोजन रोटरी बिनानी सभगार शॉपिंग सेण्टर में किया जा रहा है, जिसमे आज 300 से अधिक दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया। कोषाध्यक्ष जयंत उपाध्याय एवं प्रवक्ता संजय गोयल ने बताया कि दिंनाक 24 फ़रवरी को भी शिविर जारी रहेगा दिव्यांग अपने साथ यू डी आई डी कार्ड, दिव्यांगता कार्ड , आधार कार्ड, sc st obc प्रमाण पत्र भी अवश्य साथ लेकर आये।