स्वर्गीय शरीर दानी , नेत्र दानी अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के निर्देशक आकाश भार्गव ,प्रदीप भार्गव ने अध्यक्ष अरुण भार्गव की सहमति से 2024 अनंत चतुर्दशी में जो महिलाएं सर्वश्रेष्ठ तलवारबाजी व लट्ठ बाजी चलाने का प्रदर्शन करेंगे उन्हें 1100,1100 रुपए नगद का पुरस्कार दिया जाएगा।
ब्राह्मण कल्याण परिषद के संभागीय उपाध्यक्ष अरुण भार्गव ने बताया कि इस संबंध में ब्राह्मण कल्याण परिषद के ब्रजराज जी गौतम, अनिल तिवारी, धर्मेंद्र दीक्षित वहअन्य लोगों से बात की गई है पुरस्कार के लिए आयोजन समिति के प्रभारी दिनेश सोनी जी, बाबूजी इंद्र दत्त की दत्ता ,पूर्व प्रभारी नेता खंडेलवाल जी, रामबाबू सोनी, रमेश राठौड़, एडवोकेट मनोज पुरी ,उस्ताद बालकिशन जी बरथुनिया, देवानंद जी, अशोक मुलेठी ,नाथू लाल पहलवान जी के द्वारा निर्णय करा कर महिलाओं का चयन किया जाएगा और आयोजन समिति के अनुसार उनको जब वह चाहेंगे पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
यह जानकारी शरीरदानी नेत्रदानी स्वर्गीय अमिता भार्गव स्मृति संस्थान के निर्देश आकाश भार्गव ने दी।