पोषाहार की गुणवत्ता जांचने के लिए विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
बून्दी। जिला कलक्टर के आदेशानुसार विद्यालयों में चल रहे पोषाहार की गुणवत्ता जांचने के लिए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश गोस्वामी ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय माटून्दा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माटून्दा का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश गोस्वामी ने बताया कि मीनू (भोजन सारणी) के अनुसार खिचड़ी बनाई गई थी। सभी छात्र कक्षा 1 से 8 तक कुल 315 पर्याप्त मात्रा में ग्रहण कर रहे थे।
उन्होने बताया कि कुक कम हैल्पर को गत माह तक भुगतान कर दिया गया है। विद्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।