ग्राम पंचायत किशोरपुरा के बांक्या गांव में चल रहे पंच दिवसीय श्री वीर तेजाजी महाराज भव्य मेले का समापन कला मण्डल छबडा द्वारा तेजाजी महाराज की लीला का मंचन कर किया गया।

समिति के पुरूषोत्तम गुर्जर,जीएसएस अध्यक्ष हरिओम मीणा, रघुवीर नागर, पवन नागर, महेन्द्र नागर ने बताया कि समापन के अतिथि कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल, जिपस हेमंत मीणा, पूर्व सरपंच गिरिराज गुप्ता, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत झाला, पूर्व डायरेक्टर महेन्द्र गोचर,युवा नेता अजरूदिन खान, शुभम शर्मा, हर्षित गुर्जर आदि रहै। सोमवार को तेजाजी महाराज की पुजा अर्चना करके पाट(फुल बत्ती) उठाऐ गऐ। मेले में तेजाजी महाराज की डसिया काटी गई व मन्दिर पर नागराज के रूप में तेजाजी महाराज ने श्रृद्धालुओ को दर्शन दिए।।