बूंदी। तालेड़ा कस्बे में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाल कर हजरत मोहम्मद सल्लअल्लाह वसल्लम का जन्मदिन हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। ’जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा जगह-जगह स्वागत और शरबत पिलाकर सभी को मुबारक़बाद दी। इस दौरान जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इमरान अली ने कहा कि हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम नें पूरे दुनिया के लोगों को अमन और शांति का पैगाम दिया और इंसानियत की रक्षा के लिए पूरी दुनिया के लोगों को मोहब्बत का पैगाम दिया। मेरे प्यारे नबी ने महिलाओं बच्चों और पूरी दुनिया के भलाई के लिए लोगो को शांति और भाईचारा का पैगाम दिया। जुलूस ईदगाह कॉलोनी से शुरू होकर तालेड़ा जमा मस्जिद पहुंचकर तालेड़ा मुख्य बाजार में होते हुए पाटन चौराहे से वापस ईदगाह मस्जिद तक समाप्त हुआ। इस दौरान मुस्लिम समाज के सदर अब्दुल रशीद,पूर्व सदर हाजी आबिद हुसैन, हांजी अब्दुल अजीज, अब्दुल वाहिद चौहान, आबिद हुसैन ,आमिर मोहम्मद देशवाली, मकसूद अली जावेद, हाजी शौकत अली, हाजी अब्दुल सत्तार, मुजफ्फर अली, कांग्रेस मंडल अध्यक्ष इमरान देशवाली, अब्दुल मजीद, शिक्षाविद नाजिम हुसैन, मुबारक जावेद, चांद मोहम्मद, राजू खान, अब्दुल रईस एडवोकेट, अतीक खान, अब्दुल लतीफ, मुहाफिज, सोनू जावेद, कयूम खान, अब्दुल अजीज अंसारी, फरीद अली, उमरुद्दीन अंसारी, अशफाक, सुजात, राशिद, सज्जू हुसैन, बब्बू जावेद, शाहरुख मिर्जा, हनीफ मंसूरी, अब्दुल कय्यूम, हबीब शाह, गुड्डू मिस्त्री, मंजूर मंसूरी, जाकिर अली, फकरु मंसूरी, अनवर अली, सुबराती लोहार, गोरा कुरैशी, आदिल पठान, शहबाज पठान, नावेद पठान, फारूक मेव, हनीफ पठान, फरहान अंसारी, अशफाक पठान, सिकंदर मिर्जा, अरमान कुरेशी जिमी खान, वार्ड पंच शकील, सलीम मंसूरी, बिट्टू शाह, और मुस्लिम समाज के भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
इसी प्रकार जमीतपुरा कस्बे में हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत पर मुस्लिम समाज ने जशने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला। मदनी मदरसा से जुलूस शुरू हुआ। जुलूस का आगाज मदनी जमा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना अब्दुल वहीद ने या रसूलल्लाह के नारों से किया। जुलूस मदनी मदरसा से पंचायती नोहरा, इमाम चौक, जैन मोहल्ला, चारभुजा मंदिर होकर मुख्य चौराहे पर पहुंचा। जहां से मदरसा मुस्तकीममियां के जुलूस के साथ शामिल हुआ। जो मुख्य मार्ग से होते हुए अपने स्थान पर संपन्न हुआ। जुलूस में मौलाना अब्दुल वहीद, हाफिज शफीक रजा बरकाती, हाफिज समीर रज़ा कादरी, हाफिज अख्तर नूरानी, मौलाना अफजल रज़ा कादरी ने नूर वाले मुस्तफा आ गए, अमीना का लाल आया, झंडे लगाओ खुशियां मनाओ एक से बढ़कर एक नात ए कलाम पेश की। सरकार की विलादत पर मुस्लिम समाज के लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की बधाई दी। जुलूस में समाज जनों ने पेश इमाम का जगह-जगह पुष्प वर्षा का इस्तकबाल किया। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोगों ने जगह-जगह जुलूस मार्ग पर स्टॉल लगाकर खीर, केसर दूध, बिस्कुट, सोनपापड़ी, राजभोग, केला, चॉकलेट, कचोरी, गुलाब जामुन, पुलाव कई सामग्री बांटी गई। जुलूस के दौरान मदरसा कमेटी बूंदी चौयरमेन जावेद जेड़ वह पूर्व सरपंच शहाबुद्दीन जेड के नेतृत्व में तालेड़ा डीएसपी तरुणकांत सोमानी, तालेड़ा थाना सीआई रामेश्वर चौधरी, तहसीलदार मनीष मीणा व सीएलजी सदस्य ग्यारसीलाल चौधरी का माला पहनाकर इस्तकबाल किया।