बारां। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को ईद मिलादुन्नबी का जुलूस अकीदत व पूरे एतराम के साथ निकाला गया। जुलुस का जगह-जगह स्वागत द्वार लगाकर व फूलों की वर्षा कर इस्तकबाल किया गया।  जगह-जगह तबर्ररूक वितरण किया गया।
अहले सुन्नत के नायब सदर शाहिद इकबाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्कजी तंजीम अहले सुन्नत के तत्वाधान में जश्न ए ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बारां शहर काजी अब्दुल कय्यूम, अहले सुन्नत सदर मोहम्मद आबिद देशवाली, अंजुमन सदर माजिद सलीम, जाकिर मंसूरी, अशरफ देशवाली, शाहिद कुंडी, सलाम कादरी, रईसउद्दीन शेख, आदि ने हरी झंडी दिखाकर मेला मेदान से रवाना किया। ये जुलुस शहर के शॉपरियान दरवाजे से होता हुआ अंजुमन चौराहा, धर्मादा चौराहे एवं प्रताप चौक से बड़ी सब्जी मंडी पहुंचा। इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम समाज के लोगों ने नबी ए करीब हजरत मोहम्मद साहब की आमद पर नात-नज्म पढ़कर अपनी अकीदत का इजहार किया। तत्पश्चात यहां देश में अमन और शांति की दुआ के साथ सलातो सलाम पढ़ा गया।

मेला मेदान से रवाना हुए जुलूस में सबसे आगे मुस्लिम धर्मावलम्बी जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुबारकबाद और इस्लामी झंडा लहराते हुए चल रहे थे। जुलूस में पूर्व पार्षद अख़लाक़ अंसारी, वक्फ बोर्ड सदर इरफान अंसारी, जोइ अलिफ अंसारी, इरफान अशरफी, पार्षद जाकिर मोहम्मद, पार्षद शरीफ रंगरेज, पार्षद अब्दुल अजीज, सईद भाई डिस्क वाले, इकबाल नेता, कदीर मिर्जा, जफर इकबाल, मो. शफी, पूर्व पार्षद नियाज मोह., हाफिज अय्यूब रिजवी, हाफिज इंसाफ, हाफिज इरफान, अनवर हाशमी, राहिल हाशमी, समीर राइन, अखलाक अंसारी, रईस फैजी, रईसुद्दीन, आदि हज़ारों की संख्या में लोग जुलूस में शामिल रहे।