एकदंत गणेश मंदिर पर हुई भजन संध्या
बूंदी। गणेश महोत्सव पर शहर के विकास नगर स्थित एकदंत गणेश मंदिर पर नवयुवक मंडल के तत्वावधान में रविवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। आयोजन से जुड़े शुभम शर्मा रितेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रात्रि को विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद भजन संध्या आयोजित की गई। कार्यक्रम में गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। आयोजन से जुड़े अभिषेक जैन ने बताया कि गणेश वंदना से शुरू हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने भजनों की धुन पर महिलाओं ने नृत्य किया और शानदार प्रस्तुति दी। देर रात तक चली भजन संध्या में राधा कृष्ण,  शिव पार्वती ,  माता रानी माता रानी के भजनो ने माहौल को भक्ति मय बना दिया । गणेश जी महाराज के समक्ष 56 भोग की झांकी भी सजाई गई।