कोटा. सांगोद नगर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व सोमवार को उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया। ईद मिलादुन्नबी के जलसे की तैयारियां एक दिन पहले से यहां शुरू हो गई थी। सोमवार सुबह मुस्लिमजन व बच्चे नए परिधानों में सजधज कर जलसे में शामिल होने की तैयारियों में व्यस्त हो गए थे, जुलूस को देखते हुए पूरे मार्ग पर पुलिस का व्यापक इंतजाम किया गया था, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पूरे मार्ग जुलूस के साथ मुस्तैद रहे। इस मौके पर जगह जगह स्वागत द्वार लगाए गए। जलसे में शामिल बच्चों,युवक बड़ी संख्या में मौजूद थे। इस मौके पर जलसे का जगह जगह पुष्पवर्षा करके स्वागत किया गया। वहीं जगह जगह ठण्ड़े पानी की छबिले के अलावा नाश्ता की व्यवस्था की गई। ईद मिलादुन्नबी का जुलूस सोमवार साढ़े नौ बजे मदरसा अंजुमन इस्लामिया के सामने से शुरू हुआ जो सब्जी मंडी रोड,गांधी चौराहा,कोटा मार्ग, ईदगाह के सामने से खेलदारान मौहल्ला से होते हुए निकला और अंजुमन इस्लामिया में पहुंचकर जलसे का समापन हुआ। इस बार मदरसा अंजुमन इस्लामिया की अगुवाई में ईद मिलादुन्नबी का जलसा निकाला गया था। मदरसा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर हाफ़िज़ मोहम्मद इस्लाम अशरफी ने बताया की जुलूस में 45 घोड़ो पर नन्ने-मुन्ने बच्चे हाथ में पेगम्बर की शान में परचम लहराते हुए निकले, इस अवसर पर बड़ी संख्या में मुस्लिम जन जुलूस में शामिल रहे। जुलूस में माइक के द्वारा बच्चों ने पैगम्बर मोहम्मद साहब की शान में नात शरीफ पढ़ते हुए चल रहे थे, रास्ते में मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने सभी समाज के लोगों को गुलदस्ता भेंट कर ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम भाईयों ने देश में सौहार्द व अमन चैन भाईचारे की कामना भी की।इस मौके पर मुस्लिमजनों ने सुबह से ही अपनी दुकाने बंद रखी, सदर हाफ़िज़ मोहम्मद इस्लाम अशरफी ने बताया कि सोमवार रात्रि को सब्जीमंडी रोड स्थित मुसाफिर खाने में छोटे बच्चों के द्वारा पेगम्बर मोहम्मद साहब की शान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं