एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को रोलआउट करना आज से शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस ओएस अपडेट को लेकर जानकारी इस साल जून में हुए WWDC इवेंट में दी थी। iOS 18 के साथ कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन अपडेटेड फोटोज ऐप और सफारी इन्हांसमेंट जैसे अपडेट लाने की जानकारी दी गई थी।
टेक कंपनी एपल ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 को रोलआउट करना आज से शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस ओएस अपडेट को लेकर जानकारी इस साल जून में हुए WWDC इवेंट में दी थी। iOS 18 के साथ कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन, अपडेटेड फोटोज ऐप और सफारी इन्हांसमेंट जैसे अपडेट लाने की जानकारी दी गई थी। हालांकि, यहां बताना जरूरी होगा कि अभी शुरुआती फेज में एपल इंटेलिजेंस फीचर्स को पेश नहीं किया गया है। नया अपडेट इस साल अक्टूबर तक आने की उम्मीद की जा सकती है।
iOS 18 कौन-से आईफोन मॉडल को मिला
अगर आप भी आईफोन यूजर हैं तो लेटेस्ट ओएस अपडेट के लिए नीचे दी गई लिस्ट में अपने फोन का नाम चेक कर सकते हैं-