फेस्टिव सीजन की शुरुआत होने वाली है। जिसमें बड़ी संख्‍या में लोग नई कार खरीदते हैं। नई गाड़ी के साथ सही इंश्‍योरेंस पॉलिसी को भी खरीदना काफी जरूरी होता है। ऐसा न करने पर जरुरत के समय क्‍लेम लेने में परेशानी भी आ सकती है। नई कार के लिए इंश्‍योरेंस पॉलिसी लेते समय किन बातों का ध्‍यान (Car Insurance Tips) रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

फेस्टिव सीजन के समय बड़ी संख्‍या में लोग नई कार खरीदते हैं। जिसके साथ Car Insurance को भी लिया जाता है। अगर इंश्‍योरेंस लेते समय ध्‍यान न रखा जाए तो फिर जरुरत के समय परेशानी आती है। नई कार के लिए इंश्‍योरेंस खरीदते समय किन बातों का ध्‍यान (Car Insurance Tips) रखना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

जरुरत का रखें ध्‍यान

कार इंश्‍योरेंस लेते समय कई तरह के एड ऑन ऑफर किए जाते हैं। जिनमें से कई तरह के एड ऑन सिर्फ प्रीमियम को बढ़ाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि अपनी जरुरत को समझें और उसी के मुताबिक इंश्‍योरेंस लेते समय एड ऑन लें। ऐसा करने से जहां आप अपनी जरुरत के मुताबिक कवर का फायदा ले पाएंगे वहीं आपको ज्‍यादा प्रीमियम भी नहीं देना पड़ेगा।

करें अन्‍य कंपनियों से तुलना

कई बार ऐसा होता है कि कार इंश्‍योरेंस कंपनी के प्रीमियम और एड ऑन की कीमत अन्‍य कंपनियों के प्रीमियम के मुकाबले कम या ज्‍यादा होती है। इसलिए कोशिश करें कि सिर्फ एक ही कंपनी की जगह दो या तीन कंपनियों की कोटेशन लें। इससे आपको यह तय करने में आसानी होगी कि आपको किस कंपनी की ओर से बेहतर पॉलिसी ऑफर की जा रही है।

सीएसआर को करें चेक

सीएसआर को चेक करना भी काफी जरुरी होता है। सीएसआर का मतलब क्‍लेम सेटलमेंट रेशो होता है। जिससे पता चलता है कि किस कंपनी ने कितने क्‍लेम सॉल्‍व किए हैं। जिसका रेशो ज्‍यादा होगा, उससे पॉलिसी लेने में फायदा होगा क्‍योंकि जरुरत के समय आपको जल्‍दी क्‍लेम मिल पाएगा।