शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Buds 5 लॉन्च कर दिए हैं।रेडमी के इन बड्स को 46dB वाइड एएनसी फीचर के साथ लाया गया है। अगर आप भी एक नए ईयरबड्स खरीदने की तैयारी में हैं तो इन बड्स को चेक किया जा सकता है। आइए जल्दी से Redmi Buds 5 की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

शाओमी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Redmi Buds 5 लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी के लेटेस्ट टीडब्ल्यू ईयरबड्स को लॉन्च किए जाने की खबरें पिछले कुछ समय से मार्केट में थी।

रेडमी के इन बड्स को 46dB वाइड एएनसी फीचर के साथ लाया गया है। अगर आप भी एक नए ईयरबड्स खरीदने की तैयारी में हैं तो इन बड्स को चेक किया जा सकता है। आइए जल्दी से Redmi Buds 5 की कीमत और खूबियों पर एक नजर डाल लें-

Redmi Buds 5 की खूबियां

  • Redmi Buds 5 को तीन ट्रांसपैरेंसी मोड्स Regular, Enhanced Voice और Enhance Ambient Sound के साथ लाया गया है।
  • कंपनी का दावा है कि बड्स चार्जिंग केस के साथ 38 घंटों तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इतना ही नहीं, बड्स को पांच मिनट चार्ज करने भर के साथ ही दो घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं।
  • Redmi Buds 5 बड्स 12.4mm डायनैमिक ड्राइवर और टाइटैनियम डायफग्राफ के साथ हाई-फाई साउंड एक्सपीरियंस के साथ लाए गए हैं।
  • रेडमी के ये बड्स Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी, गूगल फास्ट पेयर और शॉओमी ईयरबड्स ऐप के साथ काम करते हैं। ऐप पर बड्स को लेकर नॉइस कैंसेलेशन और टच कंट्रोल के लिए कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलते हैं।
  • बड्स को कंपनी डुअल माइक्रोफोन के साथे लेकर आई है। बड्स 6m/s तक हवा की आवाज को भी दबाने में बेहतर काम करते हैं।
  • एक्टिव नॉइस कैंसलेशन फीचर को लेकर बड्स तीन मोड, लाइट, बैलेंस्ड, डीप के साथ आते हैं।