कृषि विभाग द्वारा रबी की फसलों की बुवाई से पूर्व विशेष गुण नियन्त्रण अभियान के तहत कृषि अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने रविवार को निवाई क्षेत्र का दौरा कर खाद बीज की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। कृषि अधिकारी कजोड़मल गुर्जर ने बताया कि संयुक्त निदेशक कृषि वीरेन्द्रसिंह सोलंकी के निर्देशानुसार रबी फसल विशेष गुण नियन्त्रण अभियान के तहत खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि सभी दुकानदार अपने पास उपलब्ध स्टॉक को प्रदर्शित करने हेतु दर्शनिय स्थल पर मूल्य सूची लगाए एवं प्रतिदिन अपडेट करे, स्टॉक रजिस्टर व पॉश मशीन में दर्ज उर्वरक एवं गोदाम में भौतिक रूप से रखा उर्वरक समान रहना चाहिए। उन्होंने कृषि आदान विक्रेता अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले कृषको को डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट के महत्व व उपयोगिता की जानकारी देने के निर्देश दिये। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को उच्च गुणवता का खाद बीज उपलब्ध कराने हेतु खाद बीज के प्रतिष्ठानों से नमूने आहरित कर विश्लेष्ण हेतु प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है, यदि नमूना अमानक पाया जाता है तो वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं