प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। पहले वे गांधीनगर में वावोल में शालिन-2 सोसायटी के बंगला नंबर 53 पहुंचे। जहां उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों से बात की।इसके बाद सुबह 11:00 बजे गांधीनगर स्थित महात्मा मंदिर में चौथे ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर समिट और एक्सपो (री-इन्वेस्ट) का उद्घाटन किया।समिट के उद्घाटन के बाद पीएम ने अपने संबोधन में कहा- भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार इसी सरकार को लगातार थर्ड टर्म का मौका दिया है। हमारी सरकार को मिले थर्ड टर्म के पीछे भारत की पहुत बड़ी इंस्पिरेशन है। आज भारत के युवाओं-महिलाओं को भरोसा है कि उनकी परिस्थितियों को 10 साल में जो पंख लगे हैं। वे इस टर्म में नई उड़ान भरने वाले हैं। उन्हें भरोसा है कि हमारा थर्ड टर्म उनके गरिमापूर्ण जीवन का कारण बनेगा। 140 करोड़ भारतीय भारत को टॉप-3 इकोनॉमी में पहुंचाने का संकल्फ लेकर काम कर रहे हैं। इसका ट्रेलर हमारी सरकार के थर्ड टर्म के पहले 100 दिन में दिखाई देने लगा है। हमने हर उस सेक्टर पर ध्यान दिया है, जो भारत के विकास के लिए जरूरी है। हमारे विदेशी मेहमानों को जानकर हैरानी होगी कि, भारत में हम 7 करोड़ घर बना रहे हैं। ये दुनिया के कई देशों की आबादी से भी ज्यादा है। पहले दो टर्म में 4 करोड़ घर तो हम बना चुके हैं और अब तीसरे टर्म में 3 करोड़ घर बनाने का काम शुरु भी कर दिया है। हमने 12 इंड्रस्टियल सिटी बनाने के काम भी शुरू कर दिया है। इन 100 दिनों में 15 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेन भी लॉन्च कर दी गई हैं। बीते 100 दिनों में ग्रीन एनर्जी के लिए भी कई बड़े फैसले लिए हैं।