दुबई से पहुंचे जसोल माँ के भक्त ने लगाया छप्पन भोग

नाचते-गाते-झूमते हुए हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे जसोल

बालोतरा

- भक्तों के मन मे म्हारी मां माजीसा बिराजे, भाद्रपद मेले में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। लोग नाचते-गाते, भजन गाते व झूमते हुए जसोलधाम पहुंच रहे है। जंहा वे अपनी श्रद्धा का सुमन माजीसा को चढ़ा रहे है। भाद्रपद मास की शुरुआत से ही प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु जसोलधाम पहुंच रहे है। ऐसे में श्री राणी भटियाणी मन्दिर संस्थान, जसोल की ओर से दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा की माकूल व्यवस्थाएं की गई है। बड़े मेले को लेकर संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं के लिए छाया, पानी, चिकित्सा व प्रसादी चढ़ाने की उचित व्यवस्था की गई है। जिसका श्रद्धालु लाभ ले रहे है। संस्थान की ओर से शुरू की गई भोजन प्रसादी (अन्नपूर्णा प्रसादम) व कन्या पूजन का लाभ सीधा श्रद्धालुओं को मिल रहा है। श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पहुंच पूजा अर्चना कर लाभ ले रहे है। और संस्थान कि पहल का स्वागत कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाद्रपद शुक्ल पक्ष द्वादशी को महाप्रसादी भोग, छप्पन भोग, कन्या पूजन, कन्या प्रसादी व भोजन प्रसादी (अन्नपूर्णा प्रसादम) का लाभ आहान नायर पुत्र श्रीमती एवं श्री ममता नायर-आंनद नायर सपरिवार जोधपुर हाल-निवास मुंबई व दुबई की ओर से लिया गया। आनन्द नायर ने कहा कि जसोल धाम से हमारी 15 वर्षों से आस्था है। माँ से हमने जो मांगा हमारी मनोकामना को पूरा किया है। अब बदले स्वरूप में धाम का नजारा बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। पहले जब आते थे तो एक छोटे स्थान पर दर्शनों को लेकर खड़ा रहना पड़ता था। आज संस्थान की और से बहुत सराहनीय व्यवस्थाएं की जा रही है, जो श्रद्धालुओं के लिए अनुकरणीय पहल है। 

यह रहे मौजूद

इस दौरान आहान नायर, आनंद नायर, ममता नायर, जेतमालसिंह राठौड़ (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, बाड़मेर), विक्रमसिंह बुड़ीवाड़ा, बलवंतसिंह धारणा, मालदेवसिंह नौसर, भूपतसिंह, जोगसिंह, रामसिंह, अर्जुनसिंह, दिग्विजयसिंह असाड़ा, प्रवीणसिंह टापरा, ओम पालीवाल सिणली, राकेश परिहार बालोतरा सहित जसोल मां के अनन्य भक्तगण मौजूद रहे।