बून्दी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
ब्यूरो रिपोर्ट फ़रीद खान
स्काउट जिला परिषद का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन होटल शगुन में हुआ आयोजित।।।।
बूंदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बूंदी के तत्वाधान में आयोजित स्काउट जिला परिषद का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन होटल शगुन में आयोजित किया गया।
जिला मुख्यालय बूंदी के ट्रेनिंग काउंसलर नीरज कुमार शर्मा के नेतृत्व में आए हुए अतिथियों का कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पेबल के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात स्काउट प्रार्थना से किया गया। जिला सचिव एवं सीओ स्काउट सुरेंद्र कुमार मेहरड़ा ने बताया कि अधिवेशन में मुख्य अतिथि बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा रहे। अधिवेशन की अध्यक्षता मुख्य जिला आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ महावीर कुमार शर्मा ने की। अधिवेशन में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी में जिला आयुक्त सतीश जोशी, राजेंद्र व्यास, धनराज मीणा,ओमप्रकाश गोस्वामी, अर्चना तंवर, युवराज सिंह,सुनीता कटारा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर, जिला कमिश्नर हैडक्वाटर चतुर्भुज महावर, त्रिभुवन शर्मा, नंदकिशोर जेतवाल स्थानीय संघ बूंदी उपप्रधान सुमित्रा ओझा, पवित्रा शर्मा, केसी वर्मा आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया। ट्रेनिंग काउंसलर विश्वजीत जोशी द्वारा गत अधिवेशन की कार्यवाही का पठन किया गया । जिला आयुक्त वरिष्ठ संसाधन एवं लीडर ट्रेनर देवी सिंह सेनानी द्वारा सत्र 2023 24 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सीओ गाइड मधु कुमारी द्वारा वर्ष 2024 25 का प्रस्तावित कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
जन अधिवेशन के दौरान स्काउट गाइड द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। विधायक हरिमोहन शर्मा ने अधिवेशन को संबोधित करते हुए स्काउटिंग को राष्ट्रवाद का उदाहरण बताया। जितेंद्र शर्मा द्वारा सत्र 2023 24 का वास्तविक आय व्यय, सत्र 2024 25 का प्रस्तावित आय का अनुमोदन तथा सत्र 2023 24 की ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त महावीर कुमार शर्मा ने स्काउटिंग को जन आंदोलन बनाने के लिए प्रेरित किया साथ ही सभी सहायक जिला कमिश्नर को एवं स्काउटर, गाइडर को एक-एक यूनिट को सक्रिय करने की हेतु प्रेरित किया। सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप माथुर ने बूंदी जिले में स्काउटिंग गतिविधियों की गुणात्मक एवं संख्यात्मक प्रगति सराहना करते हुए जिला रैली के बारे में जानकारी प्रदान की।
लीडर ट्रेनर देवी सिंह सेनानी द्वारा जिला उप नियमों की पुष्टि पर चर्चा की। स्काउटर प्रेम शंकर चक्रपाल, गाइडर मैना मीना, मीना बैरवा को हिमालय वुडवेज अलंकार से सम्मानित किया गया।
दीर्घकालीन सेवाओं में नंदकिशोर जैतवाल को 20 वर्षीय सेवा अलंकरण, रजिया खातून को 10 वर्षीय सेवा अलंकरण दिया गया। अधिवेशन में रोवर लीडर लोकेश सैनी,जसपाल सिंह, यूथ कमेटी सदस्य ज्योत्सना एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भेरूपुरा ओझा विद्यालय को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विश्वजीत जोशी एवं जितेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।
अगले वर्ष होने वाले जिला परिषद के वार्षिक अधिवेशन के आमंत्रण पर सतीश जोशी द्वारा एल ए बूंदी द्वारा करवाने की घोषणा की। अधिवेशन में स्काउटर रतनलाल बैरवा, लक्ष्मीकांत शर्मा, गिरिराज बैरवा, राकेश कुमार शर्मा, देवेंद्र सिंह हाडा हाड़ा, कृष्ण कुमार सेन एवं गाइडर उम्मे हबीबा, पल्लवी गर्ग, रश्मि लखोटिया, समरीन नाज अंसारी, वैशाली गौतम, नीलम श्रीवास्तव आदि ने अधिवेशन में सहयोग प्रदान किया।
स्थानीय संघ को किया पुरस्कृत
स्थानीय संघ बूंदी,देई,नैनवा, तालेड़ा, हिंडोली, केशोरायपाटन, लाखेरी का सर्वश्रेष्ठ कार्य करने हेतु सम्मान किया गया। स्थानीय संघ देई के प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर महेश कुमार मीणा को स्थानीय संघ देई के सुचारू संचालन हेतु सम्मानित किया गया।
प्रधान व उपप्रधान का किया स्वागत
वार्षिक अधिवेशन में जिले की नवनिर्मित कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। प्रधान पद पर एस एल नागोरी, उप प्रधान पद पर के सी वर्मा, सत्यनारायण जोशी, परमानंद सोनी, रेखा शर्मा, उषा शर्मा, सीता सेनानी निर्विरोध निर्वाचित हुए।
जिला प्रतियोगिता रैली का होगा आयोजन।
आगामी 18 से 23 नवंबर 2024 को जिला प्रतियोगिता रैली का आयोजन बूंदी में होगा। जिसमें बूंदी जिले के 2000 से 2500 स्काउट गाइड भाग लेंगे। जिला प्रतियोगिता रैली के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्काउट गाइड अपनी प्रतिभाएं दिखाएगे।