बून्दी
फ़रीद खान
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रायता में प्रखर राजस्थान कार्यक्रम की हुई शुरुआत
राज्य सरकार की शिक्षा में अभिनव पहल के अंतर्गत "प्रखर राजस्थान कार्यक्रम" की शुरुआत नौ सितंबर से हुई जिसके अंतर्गत रा उ प्रा वि रायता में आज एक साथ विधालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, शिक्षको एवं विद्यार्थियों ने पठन कौशल के साथ साथ प्रवाह शीलता का विकास करने के उद्देश्य से सामुहिक गतिविधियों का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में संस्था प्रधान सत्यनारायण वर्मा द्वारा बताया गया कि य़ह राज्य सरकार का बहुत ही श्रेष्ठ एवं सराहनीय कार्यक्रम हे जिससे बालक बालिकाओं की धारा प्रवाह में पढ़ने की प्रवृत्ति बढ़ेगी साथ ही शैक्षिक एवं सामाजिक विकास के साथ साथ संस्कृतिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास भी होगा l कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष धनराज नागर, भामा शाह रामेश्वर नागर विधालय परिवार के धर्मेंद्र मीना, ज्योति शर्मा, हीरा लाल सैनी सहित छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।