विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत द्वारा आज इस्लामीक जिहादियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। 

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

विश्व हिंदू परिषद महानगर प्रचार प्रमुख पवन पारीक ने बताया कि आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा राजस्थान में कट्टरपंथी मौलानाओ के संरक्षण में इस्लामीक जिहादियों द्वारा हिंदू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा कर दंगे भड़काने के उद्देश्य से मस्जिद से देव विमान पर पत्थर बाजी सहित अन्य संवेदनशील घटनाओं और बारहवफात के जुलूस को हिंदू धार्मिक स्थलों के सामने से नहीं निकलने की चेतावनी के संदर्भ में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी को ज्ञापन दिया गया ।

बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल में इस अवसर पर कहा कि राजस्थान में कट्टरपंथी मौलानाओ के संरक्षण में इस्लामीक जिहादियों द्वारा गत दिनो से राष्ट्रीय व हिंदू महापर्वो पर निरंतर हिंदू समाज की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा कर दंगे भड़काने के उद्देश्य से षड्यंत्र पूर्वक योजनाबद्ध तरीके से संवेदनशील घटनाओं को कारित किया जा रहा है रेनवाल ने कहा कि भीलवाड़ा के जहाजपुर में शनिवार को जलझूलनी एकादशी के अवसर पर किले से आ रहे पीतांबर राय महाराज के ( बिवाण ) पर मस्जिद से पत्थर बाजी की गई जिसमें पांच महिलाएं सहित कुछ लोगों को व क्षेत्रीय विधायक को चोटे आई है इसी दिन भीलवाड़ा की उपनगर सांगानेर में , बांसवाड़ा में गणेश पंडालो में भी पत्थर बाजी करके हमला किया गया उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी भीलवाड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गाय की पूंछ काटकर मंदिर में फेंकने , उदयपुर में षड्यंत्र पूर्वक नाबालिक के माध्यम से देवराज की हत्या , झालावाड़ जिले के बकानी में मुसलमानों द्वारा हिंदू दलित परिवार के घर में घुसकर महिलाओं पर जानलेवा हमला करना , श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन कोटा जिले के रामगंजमंडी में शिवलिंग तोड़ना , स्वतंत्रता दिवस के दिन कोटा के कैथुन थाना क्षेत्र के मंदिर परिसर में मांस से सने बर्तनों को धोने से मना करने पर जिहादियों द्वारा पुजारी पर जानलेवा हमला करके अति प्राचीन मंदिर श्रीनाथजी के चरण चौकी मंदिर को बम से उड़ने की धमकी दी गई , बांरा नगर के ढोल मेला मैदान में स्थित कोयला खिड़की को जिहादियों द्वारा हरे रंग से पोत दिया गया व बांरा में एसडीपीआई के जिला अध्यक्ष द्वारा हिंदू संत व महिलाओं का अपमान किया गया इसमे मुकदमा दर्ज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई इसी प्रकार की संवेदनशील घटनाओं से हिंदू समाज की भावनाओं को आहत पहुंची है यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सरकार से मांग की गई की जहाजपुर मस्जिद व मदरसे के मौलवी सदर ने सपरिवार व अन्य जिहादियों को साथ लेकर मस्जिद से पत्थर बाजी की है इन सभी को गिरफ्तार करके अवैध इस्लामीक मजहबी स्थलों को ध्वस्त किया जाए अन्यथा बारहवफात के इस्लामीक मजहबी जुलूस को हिंदू धार्मिक स्थलों के सामने से निकलने नहीं दिया जाएगा इस दौरान जो भी परिस्थितिया बनेगी उसके लिए प्रशासन सहित मुस्लिम समाज स्वयं जिम्मेदार होगा ।

ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद महानगर सहमंत्री राजू सुमन , महानगर संयोजक नरेश प्रजापति , सहसंयोजक नरेश मीणा , आकाशदीप आर्य , ललित चौहान , सुमेर , मनमोहन शर्मा , सियाराम , राहुल , निखिल वर्मा व अतुल पवार सहित काफी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।