बालोतरा, 24 अक्टूबर। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के अन्तर्गत खाद्य प्रसंस्करण ईकाइयों की स्थापना तथा विस्तार के लिये दिये जाने वाले अनुदान की जानकारी तथा योजना में इच्छुक उद्यमियों के पंजीकरण के लिये एक दिवसीय कार्यशाला कृषि उपज मण्डी समिति, बालोतरा के सभागार में गुरुवार को आयोजित की गई।

कार्यशाला में राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड, जयपुर के एसपीएमयू श्री संदीप सैनी के द्वारा उक्त योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। श्री सैनी ने अवगत कराया कि योजनान्तर्गत नई इकाइयों या कार्यशील ईकाइयो के विस्तार हेतु 90 प्रतिशत तक बैंक ऋण उपलब्ध करवायेंगे तथा सरकार द्वारा लगभग 35 प्रतिशत की दर से सब्सिडी दी जायेगी। जिसकी अधिकतम सीमा 10 लाख तक होगी। उन्होंने योजना के अन्तर्गत सहायता प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक आवेदन करने हेतु व्यापारियों, कृषकों एवं आमजन का आव्हान किया। 

कार्यशाला में मण्डी सचिव चेतन दान ने बताया कि बालोतरा जिले में खाद्य प्रसरकरण उद्यमों की आवश्यकता है तथा यहां पर अनार का उत्पादन होने से अनार से सम्बन्धित खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों की स्थापना की प्रबल संभावना है। किसान एवं व्यापारी योजनान्तर्गत सूक्ष्म खाद्य उद्यम ईकाइयों की स्थापना करें। उक्त उद्यमों की स्थापना के इच्छुक किसान एवं व्यापारी अधिक जानकारी हेतु मण्डी समिति में कार्यालय समय में उपस्थित होकर सम्पर्क कर सकते है।

कार्यशाला में विभिन्न बैंको के प्रतिनिधि राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक बालोतरा के मैनेजर श्री मोहित पालीवाल, बालोतरा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग, सोसायटी लिमिटेड, बालोतरा के अध्यक्ष अखाराम चौधरी, जिला परिषद सदरय रामाराम पटेल, मोहनलाल जैन, अध्यक्ष व्यापार मण्डल, सी.आर.पी, श्रवण कुमार माली, दिनेश कुमार, एफपीओ, बाबा रामदेव कृषि उत्पादन प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति लिमिटेड, बालोतरा के प्रतिनिधि तरूण शर्मा एवं मण्डी क्षेत्र के विभिन्न व्यापारी, कृषक एवं आमजन सहित मण्डी कर्मचारी उपस्थित रहे।