डॉ. रामलाल गीणा, संयुक्त निदेशक जिला पशुपालन विभाग, ने शहर के पशुपालको, धर्म प्रेमी बन्धुओं व व्यापारियों से अपील है कि गोवशों को हर कही चारा न डाले निधारित स्थानो या शहर की गोशालाओं में जाकर ही चारा डाले हर कही चारा डालने से सडको चौराहों पर पशु एकत्रित होते जिससे वाहन चालको व पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है और कई बार दुर्घटनाएं हो जाती है साथ ही शहर के पशुपालक  अपने गोवश को बेसहारा ना छोडे जिससे वो भोजन की तलाश में सड़कों में आ जाते है और लोगों की प्रताडना सहते है ओर अग्रसित होकर दुर्घटनाओं पर आमादा हो जाते हैं।