राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने के अगले ही दिन भजनलाल सरकार में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. इसीलिए अब सदन में कृषि विभाग की जिम्मेदारी केके विश्नोई के पास होगी. सरकार ने उन्हें कृषि विभाग का प्रभार सौंप दिया है. यानी विधानसभा में कृषि विभाग से संबंधी सवालों के जवाब अब केके विश्नोई देते हुए नजर आएंगे. किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे देने के कयास 4 जून को लोकसभा चुनाव का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही लगाए जा रहे थे, क्योंकि जिन 7 सीटों पर जीत की जिम्मेदारी पीएम मोदी ने उन्हें सौंपी थी, उसमें से 4 सीट बीजेपी हार गई थी. उस वक्त उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के जरिए श्रीरामचरितमानस की दो लाइनें लिखकर अपने इस्तीफे का इशारा भी दिया था. मगर हाईकमान और सीएम के आग्रह ने उन्हें कई दिनों तक रोके रखा. लेकिन अंत में 20 जून को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, और आज रिजल्ट जारी होने के ठीक 1 महीने बाद खुद अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.किरोड़ी लाल मीणा 6 बार विधायक का चुनाव जीता है. पूर्वी राजस्थान में उनके प्रभाव को इस बात से समझा जा सकता है कि वो महवा, टोड़ाभीम, सवाई माधोपुर और बामनवास समेत चार अलग-अलग विधानसभाओं से जीत कर आए हैं. इसके अलावा दो अलग- अलग सीटों दौसा और सवाई माधोपुर से लोकसभा चुनाव जीते और बाद में भाजपा ने उन्हें 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सभा भेज दिया. उनकी छवि एक किसान नेता की है. किरोड़ी लाल को सब "बाबा" के नाम से भी जानते हैं. राजस्थान का एक ही लाल किरोड़ी लाल किरोड़ी लाल

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं