भारत को जानो प्रतियोगिता में विजेता रहे सिया कुमारी और कार्तिक शर्मा
भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण आयोजित
बूंदी। भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा बूंदी द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय विकास नगर बून्दी में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में 13 विद्यालयों के 52 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। वरिष्ठ वर्ग में सिया कुमारी प्रथम तथा तनु आलोरिया द्वितीय स्थान पर रही। कनिष्ठ वर्ग में कार्तिक शर्मा प्रथम तथा तिलकराज सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किय। विजेता छात्र तथा छात्राओं के भारत विकास परिषद पूर्व प्रांतीय उपाध्यक्ष रविशंकर मूंदडा, वरिष्ठ सदस्य श्रीपाल गोयल, पुरुषोत्तम नुवाल, ओम प्रकाश जैन ने प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किया। विजेता छात्र छात्राए प्रांतीय प्रतियोगिता में शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष भगवान बाहेती सचिव सरदार सिंह, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह राणावत, अशोक उपाध्याय, दीपक कुमार जैन अशोक जैन सावला गोविन्द सिंह हाडा कार्तिक शर्मा हरीश टेलर आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य मनीषा जैन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं