बून्दी। रविवार तड़के हिंडोली थाना क्षेत्र के लगदरिया भेरू फ्लाई ओवर के नीचे हुई डंपर व कार की टक्कर में दो घायलों की बून्दी विधायक हरिमोहन शर्मा ने जिला अस्पताल पहुँचकर कुशलक्षेम पूछी
इस दौरान बून्दी विधायक ने हॉस्पिटल चौकी इंचार्ज से मामले व घायलों के उपचार के बारे में जानकारी ली और देवास निवासी घायल अनिकेत व मनोज को ढाढस बंधाया। इस दौरान शर्मा ने कहा कि जिला प्रसाशन को शवो को एमपी भेजने की उचित व व्यवस्था करनी चाहिए व घायलों को उचित उपचार मुहैया करवाना चाहिए। एक घायल को कोटा रेफर कर दिया गया है वही 6 मृतको का पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा