दुगारी स्थित श्री तेजाजी महाराज के मेला मैदान में जल झुलनी एकादशी के अवसर पर भव्य डोल यात्रा जुलूस का आयोजन हुआ। इस साल के मेले में भगवान श्री चंद्र बिहारी जी, केवट महाराज, सीताराम जी, गोविन्द देव जी महाराज, बाबा रामदेव जी सहित विभिन्न समाजों के 11 विमानों को उनके मंदिरों से श्याम महाराज मंदिर के पास कनक सागर झील पर लाया गया।
सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ के साथ यह जुलूस कांसा पाड़ा होते हुए तेजाजी के मेले में पहुंचा और फिर चारभुजा मंदिर, बड़ा पारा, कनक सागर झील तक गया। यहां विधिपूर्वक पूजा अर्चना के बाद श्याम महाराज, केवट भगवान, और नृसिंह भगवान की नौका विहार की प्रक्रिया पूरी की गई।
इसके बाद, ये विमान श्याम महाराज मंदिर के पास छोटे पारा लाए गए और वहां से उन्हें अपने-अपने मंदिरों में वापस ले जाया गया। इस भव्य आयोजन के दौरान आतिशबाजी भी की गई और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का उचित ध्यान रखा गया।