बूंदी जिले के पाटन थाना क्षेत्र के जरखोदा गांव की नहर में मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचना दी। इसके बाद रामगढ़ टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम ने तुरंत कार्रवाई की।मगरमच्छ ने सुबह नहर में पैर धो रहे एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे उसके पैर में चोट आई। इस घटना की सूचना रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी के उपवन संरक्षक संजीव शर्मा और रेंजर दीपक जासु को दी गई।उपवन संरक्षक संजीव शर्मा और सहायक वन संरक्षक विक्रम सिंह मीणा के निर्देश पर रेस्क्यू टीम के प्रमुख युधिष्ठिर मीणा ने अन्य टीम सदस्यों के साथ मिलकर मगरमच्छ का सफल रेस्क्यू किया। इस टीम में वनपाल शैतान राम, वनरक्षक रामविलास कुम्हार, सुरेन्द्र सिंह होमगार्ड, रामप्रसाद होमगार्ड, और कालू लाल शामिल थे।मगरमच्छ के डर से ग्रामीण खेतों में भी नहीं जा पा रहे थे, लेकिन अब रेस्क्यू के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं