हरियाणा की 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पहली बार राज्य में रैली करेंगे। यह रैली कुरूक्षेत्र के थीम पार्क में हो रही है। PM के यहां कुछ देर में पहुंचने का समय है।रैली में जीटी बेल्ट पर लगते 6 जिलों की 23 विधानसभा सीटों के उम्मीदवार मौजूद रहेंगे। इनमें करनाल, कुरूक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर और कैथल के कैंडिडेट शामिल हैं।प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर 8 SP, 20 DSP सहित 2500 पुलिस के जवान तैनात हैं। ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है।हरियाणा चुनाव को लेकर 12 सितंबर को नामांकन खत्म हो चुके हैं। अब 5 अक्टूबर को वोटिंग और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।