आज शाम साढ़े पांच बजे से iPhone 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। इसकी शिपिंग 20 सितंबर से शुरू हो रही है। आईफोन 16 सीरीज का क्रेज यूजर्स के बीच इस कदर है कि प्री-ऑर्डर शुरू होने से पहले एपल इंडिया की वेबसाइट कुछ देर के लिए ऑफलाइन हो गई। काफी देर तक यूजर्स को नए आईफोन बुक करने में दिक्कत हुई।

iPhone 16 सीरीज के लिए आज शाम साढ़े पांच बजे से प्री-ऑर्डर शुरू हुए। लेकिन प्री-ऑर्डर शुरू होने से पहले Apple India की वेबसाइट कुछ देर के लिए ऑफलाइन हो गई। आईफोन पहले बुक करने के लिए यूजर्स में हड़बड़ी मच गई, जिसका असर एपल इंडिया की साइट पर देखने को मिला। कुछ देर के लिए साइट लोड नहीं हो पाई। 9 सितंबर को एपल ने आईफोन 16 सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ग्लोबली लॉन्च किए हैं।

एपल वेबसाइट हुई डाउन

प्री-ऑर्डर शुरू होने से पहले एपल इंडिया की वेबसाइट ने कुछ देर के लिए काम करना बंद कर दिया। साइट ऑफलाइन हो गई। यूजर्स को आईफोन बुक करने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा। आज शाम साढ़े पांच बजे से आईफोन 16 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हुए हैं। नए आईफोन्स की डिलीवरी 20 सितंबर से शुरू होने वाली है। नया आईफोन बुक करने के लिए यूजर्स को आगे भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

iPhone 16 सीरीज में क्या नया

नई iPhone 16 सीरीज में बहुत कुछ नया देखने को मिला है। iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल कई बेहतरीन अपग्रेड के साथ आते हैं। इनमें बड़ी स्क्रीन, पावरफुल A18 Pro चिपसेट, बड़ी बैटरी और नया 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इस बार एपल के सभी मॉडल्स में एक्शन बटन की पेशकश की गई है। दूसरी जरूरी चीज चिपसेट है। इस बार 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में A18 बायोनिक चिपसेट है। प्रो मॉडल्स में एक नया कलर डैजर्ट टाइटेनियम भी शामिल किया गया है। इस बार कंपनी ने AI पर भी अच्छा फोकस रखा है। कंपनी ने अपने आईफोन्स के लिए एपल इंटेलिजेंस के तमाम फीचर्स भी घोषणा भी की है।